Featured Post

स्वर - साधना

Image
sangeet guru संगीत की  online classes  के लिए संपर्क करें   +91 6396247003 (CALL OR WHATSAPP) सृष्टि की उत्पत्ति का मूल वाक्' को मन जाता है | वाक् के चार प्रकार होते है, परा, पश्यन्ति ,  मध्यमा और वैखरी  इसी वाक् को भारतीय वाड्मय  में शब्द  नाद  आदि संज्ञाओ से निर्दिष्ट किया जाता है  | वाक् के आधार पर ही पुरे संसार का व्यवहार  परिचालित होता है  |  वाक्  के दो रूप होते है    (1) नादात्मक और  (2)  वर्णात्मक  नादात्मक  वाक्  ----- नादात्मक  वाक् आवेग रूप  चित्तवृत्ति  का सूचक होता  है  वर्णात्मक वाक् https://youtu.be/4UvrGR9OGxY?si=hBQMiJslG5zJwjlb   वर्णात्मक वाक् वर्ण से सम्बन्ध होने के कारण  विचार का निदेशक होता  है |     जिस प्रकार भावो के आवेग में अश्रु  पुलक ; कंप इत्यादि  भाव बिना किसी प्रयत्न के स्वत ; ही  प्रकट हों जाते है  |  उसी प्रकार हर्ष, शोक ,  कृध आदि के आवेग म...

Auditions /गायन प्रतियोगिता (SINGING COMPETITION)

CONTACT FOR AUDITIONS - 6396247003
                                                      - 8979194318

भारत में मुख्य रूप से उत्तर भारत में विभिन्न COMPENIES द्वारा समय समय पर गायन प्रतियोगिता (SINGING COMPETITIONS) आयोजित की जाती है, इसके बारे में सभी जानकारियां (UPDATES) इसी WEBSIGHT पर उपलब्ध होंगी, कृपया नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करावें WEBSIGHT पर REGULARLY VISIT करते रहें ।



आगामी माह मई 2021 में प्रस्तावित गायन प्रतियोगिता (SINGING COMPETITION) के लिए ऑडिशन्स (AUDITIONS) इस समय शुरू हो चुके हैं,कृपया दिए हुए फोन नंबर पर संपर्क करें। इस प्रतियगिता में पूरे भारत वर्ष से आवेदन आमंत्रित हैं, प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी के लिए फोन द्वारा संपर्क कर सकते हैं।

प्रतियोगिता में भाग  (PARTICIPATE) लेने के लिए दिए गए फ़ोन नंबर 6396247003 पर 2 से ३ मिनट का स्वयं का गाया हुआ शोर्ट विडियो whatsapp पर भेजें 

१ . गीत के बोल स्पष्ट भाषा में हिंदी अथवा अंग्रेजी में हों |

२ . यदि किसी वाद्ययंत्र (MUSICAL INSTRUMENT) का प्रयोग कर रहे हैं तो उसकी आवाज़ धीमी रखें जिससे गाने वाले की आवाज़ स्पष्ट सुनाई दे |

३ . प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद भाषाई व व्यवहारिक संतुलन व मर्यादा बनाये रखें, ऐसा न पाए जाने पर किसी भी स्तर पर प्रतिभाशाली होने पर भी अभ्यर्थी का अभ्यर्थन (CANDIDATURE)निरस्त किया जा सकता है |

४ .WHATSAPP पर भेजे गए विडियो द्वारा चयन होने पर ही अभ्यर्थी को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतुआमंत्रित किया  जायेगा इस विषय पर अंतिम निर्णय चयन समिति का ही होगा |

५ . प्रतियोगिता की दिनांक इसी  WEBSIGHT पर प्रकाशित की जाएगी, अलग से किसी भी अभ्यर्थी को सूचना नहीं दी जाएगी |

६ . किसी भी अभ्यर्थी/व्यक्ति को यात्रा या अन्य भत्ता (NO TA/DA) उपलब्ध नहीं कराया जा सकेगा |

७ . प्रस्तावित प्रतियोगिता स्थल बरेली, उत्तर प्रदेश (जो कि तात्कालिक परिस्थति अनुसार, पर्याप्त समय पूर्व सूचना के साथ बदला जा सकता है )में बाहर के राज्यों अथवा जिलों से आये हुए अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था प्रतियोगिता दिनांक से कम से कम 10 दिन पूर्व सूचना देने पर ही उपलब्ध की जा सकेगी जिसका भुगतान उन्हें स्वयं सूचना देते समय करना होगा |

संगीत की online classes के लिए संपर्क करें  +91 6396247003

(CALL OR WHATSAPP)

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मार्गी तथा देशी संगीत (margi and deshi music)

राग और थाट के बीच अंतर (DEFRENCES BETWEEN RAAG AND THAAT)

श्रुति और स्वर विभाजन के बारे में (division between shruti and note)