Featured Post

स्वर - साधना

Image
sangeet guru संगीत की  online classes  के लिए संपर्क करें   +91 6396247003 (CALL OR WHATSAPP) सृष्टि की उत्पत्ति का मूल वाक्' को मन जाता है | वाक् के चार प्रकार होते है, परा, पश्यन्ति ,  मध्यमा और वैखरी  इसी वाक् को भारतीय वाड्मय  में शब्द  नाद  आदि संज्ञाओ से निर्दिष्ट किया जाता है  | वाक् के आधार पर ही पुरे संसार का व्यवहार  परिचालित होता है  |  वाक्  के दो रूप होते है    (1) नादात्मक और  (2)  वर्णात्मक  नादात्मक  वाक्  ----- नादात्मक  वाक् आवेग रूप  चित्तवृत्ति  का सूचक होता  है  वर्णात्मक वाक् https://youtu.be/4UvrGR9OGxY?si=hBQMiJslG5zJwjlb   वर्णात्मक वाक् वर्ण से सम्बन्ध होने के कारण  विचार का निदेशक होता  है |     जिस प्रकार भावो के आवेग में अश्रु  पुलक ; कंप इत्यादि  भाव बिना किसी प्रयत्न के स्वत ; ही  प्रकट हों जाते है  |  उसी प्रकार हर्ष, शोक ,  कृध आदि के आवेग में  की इन वुत्त्व्रत्तियो के सूचक ध्वनियअ मनुष्य के मुख से  स्वत ; निकल पड़ती है  | इसी प्रकार की ध्वनिय  संगीत के मूल में भी है  मानव शरीर को "गात्र - वीणा " या शारीरी वीणा भ

फॉर्म भरें (Fill the form)

फॉर्म भरने के लिये contact us (सम्पर्क करें) पेज पर दिये हुए किसी भी email id या फोन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं current session व अगले sessions के लिये वर्ष भर फॉर्म भरे जाते हैं, फॉर्म भरने के बाद यदि आप हमारी अकादमी आकर संगीत सीखना चाहते हैैं तो आपका स्वागत है, और यदि आप हम तक आने मेें असमर्थ हैं उस स्थिति में आप हमारे शिक्षकों द्वारा online class join कर सकते हैं अथवा अपने घर के निकट ही किसी योग्य गुरू, शिक्षक से दिये गये पाठ्यक्रम की शिक्षा ले सकते हैं। और अभ्यास कर सकते हैं, किसी भी समस्या के समाधान के लिये कभी भी दूरभाष (फोन) द्वारा सम्पर्क किया जा सकता है 

एक सत्र में दो परीक्षाएं संपन्न होंगी -

क्रियात्मक परीक्षा (practical exam) व

लिखित परीक्षा  (written exam)

इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के पश्चात प्राप्त certificates, diploma, degrees देश भर में संचालित शिक्षण संस्थानों में संगीत शिक्षण एवं सरकारी गैर शिक्षण संस्थानों, भारतीय रेलवे व अन्य सरकारी विभागों इत्यादि में भारांक व सांस्कृतिक कोटा जैसे प्रयोजनों हेतु प्रयोग किये जा सकते हैं।

संगीत की online classes के लिए संपर्क करें  +91 6396247003

(CALL OR WHATSAPP)

Comments

  1. Replies
    1. Hi,
      मैं किस प्रकार आपकी सहायता कर सकता हूं।

      Delete
  2. Hello sir, mujhe vocal 2nd year ka form jama karna hai, aur mere friend ko final year ka.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

WHAT IS NAAD AND DHWANI (नाद और ध्वनि क्या है)

मार्गी तथा देशी संगीत (margi and deshi music)

श्रुति और स्वर विभाजन के बारे में (division between shruti and note)